SBI Kavach Personal Loan (कवच पर्सनल लोन)
दोस्तों आज मैं आपके लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण पोस्ट लाया हूं जो इस महामारी के समय में जो कि कोरोना के कारण फैली हुई है में बहुत ही काम देगी। आज चारों तरफ कोरोना फैला हुआ है उससे हर आदमी परेशान है और सबसे ज्यादा इस बीमारी में होने वाले खर्चों से। आम आदमी के लिए तो यह बस के बाहर का बात हो जा रहा है। सरकार ने काफी सुविधाएं दी है लेकिन फिर भी अस्पताल में बेड कम होने के कारण जब दूसरी जगह इलाज कराने हैं लोग जाते हैं तो बहुत ही ज्यादा बिल अस्पताल का आ जाता है।
ऐसे महामारी के समय में State Bank of India स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आपके लिए, खासकर कोरोना बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए एक Personal Loan लोन लेकर आया है । इस SBI Bank Personal Loan लोन का नाम है ‘कवच पर्सनल लोन'(Kavach Personal Loan)।
आज हम जानेंगे कि आपको SBI Kavach Personal Loan (कवच पर्सनल लोन) लेने के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए होंगे, आपको कितने समय के लिए ये लोन एसबीआई बैंक से मिलेगा, आपको जो Loan लोन मिलेगा उस पर कितना ब्याज दर लगेगा यह सब कुछ आज आप इस पोस्ट में जानने वाले हैं, तो कृपया ध्यान से अंत तक इस पोस्ट को पढ़े। तो चलिए दोस्तों बिना देरी के शुरू करते हैं आज का ये जानकारी भरा पोस्ट।
महत्वपूर्ण बिंदु
SBI Kavach Personal Loan (कवच पर्सनल लोन) क्या है
यह उन लोगों के लिए है जो कोरोना बीमारी से जूझ रहे है या फिर उनके परिवारजन। यह एक खास तरह का लोन है जो कोविद-19 को ध्यान में रखकर निकला गया है।
SBI कवच पर्सनल लोन और पर्सनल लोन की तुलना में बहुत ही कम ब्याज दर पर आप को दिया जाता है। इसमें प्रोसेस होने वाले चार्जेस बिल्कुल भी नहीं है और लोन मोरटोरियम भी बहुत कम है।
State Bank of India से आसानी से 20 lakh परसनल लोन कैसे लें ये जानने की लिए यहां पे क्लिक करें
SBI Kavach Personal Loan कौन ले सकता है
जिन व्यक्तियों का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में बैंक खाता है वह इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Phone Pe Personal Loan आसानी से कैसे लें, ये जानने के लिए इस लिंक पे क्लिक करें
SBI Kavach personal loan में कितना लोन मिलेगा
इस खास लोन ऑफर में आपको रुपए 25 हज़ार से लेकर रुपए 5 लाख तक का लोन बिना किसी कोलैटरल यानी जमानत के एसबीआई SBI Bank से आराम से मिल जाएगा।
इसे भी पढ़े – Canara Bank Personal Loan आसानी से कैसे लें, ये जानने के लिए इस लिंक पे क्लिक करें
SBI Kavach Personal Loan (कवच पर्सनल लोन) कौन ले सकता है
- यह लोन उन लोगों के लिए है जिन्हें कोविड-19 से जुड़ा इलाज करवाना है।
- इसमें व्यक्ति अपने लिए या फिर अपने परिवार जनों के लिए यह कवच पर्सनल लोन ले सकता है।
Punjab National Bank Personal loan आसानी से कैसे लें, ये जानने के लिए इस लिंक पे क्लिक करें
SBI कवच पर्सनल लोन में ब्याज दर कितना लगेगा
- SBI कवच पर्सनल लोन में आपको 8.5% सालाना ब्याज दर लगेगा।
- इसमें खास बात यह है इस लोन को लेने में आपको कोई भी प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी।
- अगर आप इस लोन को समय अवधि से पहले खत्म करना चाहते हैं तो भी बैंक इसके लिए आपको किसी भी तरह का चार्ज या पैसे नहीं लेगी।
इसे भी पढ़े – Paytm Personal Loan आसानी से कैसे लें, ये जानने के लिए इस लिंक पे क्लिक करें
SBI कवच पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलेगा
एसबीआई का कवच पर्सनल लोन जोकि खास कोरोना मरीजों के लिए है, यह लोन आपको 5 साल तक के लिए मिलेगा।
यानी आपको लोन चुकाने के लिए 5 साल का समय दिया जाएगा।
SBI कवच पर्सनल लोन के फायदे
- इसमें लोन चुकाने की अवधि ज्यादा है।
- इसमें आपको 3 महीने का एक लोन मोरटोरियम भी दिया जाएगा कुछ खास ग्राहकों को जिन्हें जरूरत होगी।
- इसमें सैलरी और नन -सैलरी वाले दोनों तरह के ग्राहक यह लोन ले सकते हैं।
- इसमें सरकारी नौकरी से रिटायर लोग और उनके परिवार जन भी कवच पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
SBI कवच पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन दें
- स्टेट बैंक के कवच पर्सनल लोन को पाने के लिए आपको कुछ दस्तावेज देने होंगे।
- इसमें जो व्यक्ति कवच पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर रहे हैं उन्हें कोविड-19 का टेस्ट रिपोर्ट देना होगा।
- इसमें जिन लोगों को 1 अप्रैल 2021 के बाद कोरोनावायरस हुआ हैं वह लोग एसबीआई के कवच पर्सनल लोन के लिए आवेदन दे सकते हैं।
- लोन लेने वाले व्यक्ति अपना निकट एसबीआई ब्रांच में जाकर अपनी एलिजिबिलिटी पता कर सकते हैं कि उन्हें लोन मिलेगा या नहीं।
- SBI Bank का YONO (योनो) मोबाइल ऐप पर जाकर भी पता कर सकते हैं के वह कवच पर्सनल लोन के लिए एलिजिबल है या नहीं।
- इस लोन के अंतर्गत SBI Bank ने कहा है कि इस योजना के तहत कोविड-19 संबंधित चिकित्सा व्यय के लिए पहले से किए गए खर्च की प्रतिपूर्ति भी प्रदान की जाएगी।
स्टेट बैंक ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह भी कहा है की इस तरह के महामारी के दौर में स्टेट बैंक अपने ग्राहकों के साथ मजबूती से खड़ा है और हर संभव मदद करेगा।
तो दोस्तों आज आपने इस पोस्ट में जाना कि आप एसबीआई का कवच पर्सनल लोन (SBI Kavach Personal Loan) कैसे ले सकते हैं, SBI Kavach Personal Loan में कितना लोन मिलेगा, यह लोन किन लोगों को मिलेगा, SBI कवच पर्सनल लोन में ब्याज दर कितना है, कवच पर्सनल लोन के क्या फायदे हैं और भी छोटी-छोटी जरूरी बातें।
आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। इसे अपने सगे संबंधियों भाई दोस्तों में जरूर शेयर करें ताकि यह इमरजेंसी समय का लोन का सब लाभ उठा सकें।
मिलते हैं फिर अगले पोस्ट में। आपका हृदय से धन्यवाद दोस्तों।
Pingback: Punjab National Bank Se Loan Kaise Le : पंजाब नेशनल बैंक से लोन कैसे लिया जाता है – Punjab National Bank Personal Loan Apply Online