Navi Health Insurance kaise le – Online instant paperless policy
नमस्कार दोस्तों। बढ़ती बीमारी और स्वास्थ्य के अनिश्चितताओं के बीच इलाज का खर्चा एक बड़ी जिम्मेदारी या परेशानी बन गया है। आज के समय में इंसान बाहर से कितना भी स्वस्थ्य दिखता हो, लेकिन कब कौन बीमारी या वायरस अटैक कर दे कोई नहीं जानता। आज के समय में बीमारी बोलकर नहीं आती, और जब आती है उस समय अपने साथ लंबा चौरा अस्पताल का बिल भी साथ लाती है। या किसी को पथरी का ऑपरेशन हो या फिर किडनी का पथरी का ऑपरेशन हो, हड्डी टूट गई तो उसका ऑपरेशन हो या ऐसा ही कुछ और इन सब में पैसों की बड़ी भारी जरूरत पड़ती है। ऐसे ही समय में आपको हेल्थ इंश्योरेंस काम देता है।
ऐसे विकट समय में Navi Health Insurance हेल्थ इंश्योरेंस आपका सच्चा दोस्त बन कर उभरता है। यह पैसे से जुड़ी सारी परेशानी अपने ऊपर ले लेता है और आपको ऐसे खराब समय में काफी राहत देता है। आज के इस पोस्ट में हम आपको Navi Health Insurance हेल्थ इन्शुरन्स से जुड़ी जरूरी जानकारी देंगे जो कि आपको ऐसे खराब समय में आप का साथ दें और आप की मुश्किलों को कम कर दे।
बहुत से लोगों को हेल्थ इंश्योरेंस और उसे कैसे लिया जाता है यह पता नहीं होता। पूरी जानकारी के अभाव में हम ना इसे लेते हैं और ना ही इसका लाभ उठा पाते हैं। बहुत से लोग तो ऐसे हैं जो हेल्थ इंश्योरेंस लेना भी नहीं चाहते। वह समझते हैं कि यह बेकार की चीज है लेकिन दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा कि आज के समय में हेल्थ इंश्योरेंस एक बहुत ही जरूरी चीज है जिसे हर किसी को अपने स्तर पर लेना चाहिए। हेल्थ इन्शुरन्स लेकर वह अपना ही नहीं बल्कि अपने परिवार का भी बहुत बोझ हल्का कर देते हैं।
तो चलिए दोस्तों आज हम जानते हैं इस पोस्ट में की हेल्थ इन्शुरन्स क्या होता है और इसे देने वाली एक बहुत ही भरोसेमंद कंपनी Navi Health Insurance के बारे में।
महत्वपूर्ण बिंदु
Navi Health Insurance
Navi Health Insurance कंपनी बहुत ही भरोसेमंद कंपनी है। आज हम इस कंपनी के बारे में बात करेंगे कि कैसे आप नवी हेल्थ इंश्योरेंस से हेल्थ इंश्योरेंस ले सकते हैं। इस कंपनी से हेल्थ इंश्योरेंस लेने के लिए आपकी उम्र कितनी होनी चाहिए और आपको इसमें कितना प्रीमियम कंपनी को देना पड़ेगा। यह premium कब कब देना है और आपको अपनी क्लेम की हुई राशि कितने समय में मिलेगी।
इसे भी पढ़े – रूपए 24 में फ़ोनपे PhonePe इन्शुरन्स कैसे लें
Navi Health Insurance Eligibility (योग्यता )
Navi Health Insurance से इन्शुरन्स लेने के लिए आपकी उम्र 18 से ऊपर होनी चाहिए। अगर छोटे बच्चे को इससे इन्शुरन्स करवाना है तो कम से कम वह बच्चा 91 दिन का होना चाहिए यानी 3 महीने से थोड़ा ऊपर का बच्चा होना चाहिए।
ये भी पढ़ें- इन्शुरन्स क्या होता है और इसके फायदे
Navi Health Insurance नवी हेल्थ इन्शुरन्स कंपनी में प्रीमियम कितना भरना पड़ेगा
तो दोस्तों मैं आपको यह बता दूं कि यह कंपनी आपको 5 लाख तक का हेल्थ इन्शुरन्स देती है जिस पर से आपको 1 महीने का ₹324 भरना पड़ता है। ज्यादा आसान शब्दों में कहें मतलब 1 दिन का ₹11 और पूरे साल का 3670 रुपए।
अगर किसी कारणवश आपको अपना Health Insurance Cancel या खत्म करवाना है तो आपको इस कंपनी की तरफ से ऐसा करने के लिए 15 दिन का टाइम दिया जाता है। इसमें आप चाहे तो इन्शुरन्स कैंसिल कर सकते हैं जिसके बाद आपको कुछ पैसे भी वापस कर दिए जाएंगे। आपको इस Health Insurance Policy शुरू होने के 30 दिनों बाद क्लेम किया जा सकता है पर अगर आप 30 दिनों से पहले अपना क्लेम करते हैं तो आपको इंश्योरेंस अमाउंट यानी धनराशि इंश्योरेंस की नहीं दी जाएगी।
Navi Health Insurance से हेल्थ इन्शुरन्स कैसे ले सकते हैं
- इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से नवी हेल्थ इन्शुरन्स ऐप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर लेना है।
- इसके बाद इसमें अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर कर लेना है।
- फिर आप अपनी जरूरत के हिसाब से पॉलिसी चुन सकते हैं।
- पॉलिसी चुनने के बाद आपको कुछ अपनी जानकारी देनी होगी जिसके बाद आप इन्शुरन्स ले सकते हैं।
- Navi Health Insurance से कोई भी पॉलिसी चुनने के बाद आपको अपने कुछ जरूरी दस्तावेज देने होंगे जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड , आपकी पासपोर्ट साइज फोटो।
- और फिर आपका हेल्थ इन्शुरन्स हो जाएगा ।
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने जाना की हेल्थ इंश्योरेंस क्या होता है, हेल्थ इंश्योरेंस करवाना क्यों जरूरी है, और एक बहुत ही अच्छी हेल्थ इंश्योरेंस देने वाली कंपनी के बारे में जाना जिसका नाम है नवी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी। और आपने जाना कि कैसे आप नवी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी की ऐप के द्वारा आसानी से हेल्थ इंश्योरेंस अपना या अपने परिवार के किसी सदस्य का ले सकते हैं।
उम्मीद करता हूं दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। अगर आपका हेल्थ इंश्योरेंस से जुड़ा कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर पूछें। मिलते हैं फिर अगले पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद दोस्तों।
Pingback: फोनपे एक्सीडेंट इन्शुरन्स सिर्फ 24 रुपये में 1 लाख का - Personal Accident Insurance Policy Kaise Le? – PhonePe Accident Insurance Kaise Milta Hai
Pingback: PhonePe accident insurance सिर्फ 24 रुपये में 1 लाख का - Personal Accident Insurance Policy Kaise Le? – PhonePe Accident Insurance Kaise Milta Hai
Pingback: PhonePe accident insurance सिर्फ 24 रुपये में 1 लाख का - Personal Accident Insurance Policy Kaise Le? – फोनपे एक्सीडेंट इन्शुरन्स Kaise Milta Hai
Pingback: Make my Trip se Loan Kaise Le - Make my Trip se Loan Kaise Liya Jata Hai -