Make my Trip se Loan Kaise Le (मेक माय ट्रिप से लोन कैसे लें )
नमस्कार दोस्तों। आज का यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि आज मैं आपको उस कंपनी के बारे में बताऊंगा जिससे हम सब लोग कभी ना कभी टिकट कहीं ट्रैवल करने के लिए जरूर बुक किए होंगे। इस कंपनी का नाम है मेकमायट्रिप ट्रैवल्स। हां दोस्तों आपने सही सुना MakeMyTrip लोन भी देती है और इसने यह सेवा हाल में ही शुरू किया है।
तो आइए हम जानते हैं आज के इस पोस्ट में कि MakeMyTrip से लोन कैसे लिया जाता है, MakeMyTrip से लोन कितने दिनों के लिए मिलेगा, MakeMyTrip से मिलने वाले लोन पर कितना ब्याज दर लगता है, MakeMyTrip से लोन कितना मिलता है और भी बहुत कुछ। तो चलिए दोस्तों बिना देरी को शुरू करते हैं आज का यह पोस्ट।
इसे भी पढ़े – नवी हेल्थ इन्शुरन्स आसानी से कैसे लें, ये जानने के लिए इस लिंक पे क्लिक करें
महत्वपूर्ण बिंदु
MakeMyTrip क्या है
दोस्तों पहले हम यह जान ले की मेक माय ट्रिप क्या है। क्योंकि हो सकता है आप में से बहुत लोग MakeMyTrip (मेकमायट्रिप) के बारे में नहीं जानते होंगे।
MakeMyTrip भारत की एक अग्रणी ट्रैवल बुकिंग कंपनी है। भारत में और भारत से बाहर जाने आने वालों के लिए यह एक बहुत ही बेहतरीन टिकट बुकिंग कंपनी है जो आप इसके वेबसाइट के माध्यम से बुक कर सकते हैं। इस कंपनी के वेबसाइट या ऐप के माध्यम से आप बस, ट्रेन, हवाई यात्रा, होटल, आदि बुक कर सकते हैं।
और अभी हाल ही में इस कंपनी ने पर्सनल लोन और ट्रैवल लोन देने की सुविधा शुरू की है।
गूगल प्ले स्टोर में अब तक इस कंपनी का एप्प 5 करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं। इससे पता चलता है कि यह काफी भरोसेमंद कंपनी है करोड़ों भारतीयों के लिए।
SmartCoin se Personal loan आसानी से कैसे लें, ये जानने के लिए इस लिंक पे क्लिक करें
MakeMyTrip Personal Loan(पर्सनल लोन) कितना मिलेगा
जैसा भी दोस्तों आपने अभी जाना कि यह कंपनी हाल ही में पर्सनल लोन देने की सुविधा शुरू की है। MakeMyTrip एप्प के माध्यम से आपको पूरे 30 लाख रूपए तक का लोन मिल सकता है। और आप इस लोन के पैसे को अपने हिसाब से खर्च कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े – Yaarii Personal Loan App se आसानी से कैसे लें, ये जानने के लिए इस लिंक पे क्लिक करें
MakeMyTrip Travel Loan ट्रैवल लोन कितना मिलता है
जैसा कि आपने अभी जाना कि MakeMyTrip (मेक माय ट्रिप) आपको घूमने फिरने के लिए ट्रैवल लोन की भी व्यवस्था की है। तो दोस्तों आप इस कंपनी ऐप के माध्यम से ट्रैवल लोन पूरे एक लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं। घूमने फिरने के शौकीन लोगों के लिए यह एक बड़ी सुविधा है।
इसे भी पढ़े – KreditBee Personal Loan आसानी से कैसे लें, ये जानने के लिए इस लिंक पे क्लिक करें
MakeMyTrip से लोन कितने समय के लिए मिलता है
यह भी एक बहुत ही आवश्यक सवाल है कि जो लोन आप ले रहे हैं उसे चुकाने के लिए आपको कितना वक्त मिलेगा। लोन लेने समय यह जान लेना बहुत ही जरूरी होता है। बात करें अगर MakeMyTrip की तो यह कंपनी आपको 4 महीने से लेकर 36 महीनों (3 साल) तक का समय देती है लोन को चुकाने के लिए या वापस करने के लिए।
Google Pay Loan Kaise le आसानी से कैसे लें, ये जानने के लिए इस लिंक पे क्लिक करें
MakeMyTrip Loan लोन पर कितना ब्याज दर लगेगा
किसी भी कंपनी से लोन लेने से पहले आपको यह जरूर जान लेना चाहिए कि यह कंपनी आपको दिए गए लोन पर कितना ब्याज दर लगाएगी या आपसे लेगी। यह जान लेना हमारे लिए सदा ही हितकर होता है।
दोस्तों MakeMyTrip आपको 0.29% से लेकर 35% तक का ब्याज लेती है जिसे आप अपनी सुविधा अनुसार चुका सकते हैं।
HDFC Bank Home Loan Kaise le आसानी से कैसे लें, ये जानने के लिए इस लिंक पे क्लिक करें
MakeMyTrip से लोन कैसे लें
- इस कंपनी या एप्प से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से मेकमायट्रिप (MakeMyTrip) एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना है।
- फिर आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर इस ऐप में रजिस्टर कर लेना है।
- फिर आपको इस ऐप के होम पेज पर पर्सनल लोन और ट्रैवल लोन दोनों का ऑप्शन दिखेगा। आपको अपने हिसाब से चुन लेना है।
- फिर आपको अपने कुछ लोन से जुड़ी जानकारियां इसमें देनी होंगी।
- दी गई जानकारी के बाद लोन कंपनी आपके एप्लीकेशन को रिव्यु में डाल देगी।
- और फिर जल्दी ही आपका लोन अप्रूव हो जाएगा और फिर यह लोन आपके यहां बैंक खाते में आसानी से पहुंच जाएगा।
- अब आप यह धनराशि को अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं।
Education Loan आसानी से कैसे लें, ये जानने के लिए इस लिंक पे क्लिक करें
तो दोस्तों यह रही मेक माय ट्रिप से लोन लेने की संपूर्ण जानकारी। आप भी अगर लोन लेने का सोच रहे हैं तो यह कंपनी एक बहुत ही बेहतरीन विकल्प है जिसे आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से आसानी से ले सकते हैं।
घूमने-फिरने का शौक रखने वालों के लिए तो यह एक बहुत ही बेहतरीन विकल्प बनकर उभरा है। क्योंकि यह ना सिर्फ ट्रैवल लोन दे रहा है बल्कि ट्रैवल से जुड़ी सारी जरूरतें जैसे टिकट बुकिंग, होटल बुकिंग इत्यादि भी इसी ऐप के माध्यम से कर कर दे रहा है। इसके कारण आपको एक ही जगह लोन भी मिल जा रहा है और घूमने फिरने की सारी व्यवस्था भी हो जा रही है।
तो आप अभी इसका लाभ उठाइए। और इससे जुड़ी कोई डाउट या कंफ्यूजन है तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताइए हम यथासंभव आपका डाउट को दूर करने की कोशिश करेंगे। पोस्ट पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद दोस्तों मिलते हैं फिर अगले पोस्ट में।
Pingback: KreditBee Loan Kaise Le : क्रेडिटबी से लोन कैसे लेते हैं – KreditBee Personal Loan Apply
Pingback: Yaarii Personal Loan - यारी से लोन कैसे लें 15 लाख तक आसानी से | Yaarii se loan kaise le
Pingback: Rapid Rupee Loan Kaise Le | Instant Cash Loan Online- रैपिड रूपी लोन कैसे लें
Pingback: Flash Rupee Loan App से लोन लेने का सबसे आसान तरीका | Instant Cash Loan Online
Pingback: LoanTap Loan App से लोन कैसे लें | LoanTap Instant Personal Loan तुरंत मिलता है
Pingback: IndiaLends Loan App से 40 लाख तक का लोन आसानी से ऑनलाइन कैसे लें
Pingback: Money View Loan App से लोन कैसे लें | Money View Loan App Details
Pingback: QualityCash Loan App से 50 हजार का लोन आसानी से कैसे लें