LoanTap Loan App से लोन कैसे लें
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि जब हमें बहुत ही ज्यादा जरूरत होती है पैसों की और ऐसी समय में जब सबसे हेल्प मदद मांग कर भी पैसे नहीं मिल पाते हैं तो उस समय हम क्या करें। अपने उस जरूरत के समय में हम अपने सगे संबंधी हो दोस्त यार सबसे सीधे या घुमा फिरा कर अपनी जरूरत बताते हैं लेकिन सब ना कर देते हैं कि मेरे पास तो पैसे हैं नहीं अभी अगर हुआ तो जरूर दे देता। ऐसे समय में आदमी खुद को बहुत हैं लाचार महसूस करता है उसे लगता है किसी तरह यह परेशानी दूर हो जाती है और हमें कुछ पैसे कहीं से उधार मिल जाते हैं तो अभी सामने पड़ा हुआ जो काम है उसे कर लेते ताकि आगे चलकर कोई भारी नुकसान न उठाना पड़े। ऐसे ही समय के लिए हम आपको आज बताने वाले हैं कि कैसे आप ऑनलाइन माध्यम से लोन लेकर अपने इन खास जरूरत वाले समय में अपने दिक्कतें और परेशानी दूर कर सकते हैं। दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Loan tap लोन टैप लोन एप के बारे में। आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे कि आप कैसे लोन टाइप ऐप से ऑनलाइन लोन दे सकते हैं लोन टॉप अप लोन एप से आपको कितना लोन मिलेगा लोन पैक लोन एप से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगेगा लोन टाइप लोन एप लोन कितने समय के लिए देती है और इसे आसानी से कैसे लिया जा सकता है। यह सब हम आज अपने इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए ताकि आप आसानी से लोन टॉप अप लोन एप से लोन ले सकें।
महत्वपूर्ण बिंदु
LoanTap Loan App (लोन टैप लोन) एप से लोन कितना मिलेगा
LoanTap Loan App (लोन टैप लोन) से लोन अप्लाई करने पर आपको रुपए 25000 से लेकर 10 लाख तक का लोन आसानी से मिल जाएगा।
Early Salary Loan App से घर बैठे आसानी से परसनल लोन कैसे लें ये जानने की लिए यहां पे क्लिक करें
LoanTap Loan App (लोन टैप लोन) से लोन कितने समय के लिए मिलेगा
दोस्तों यहां से लोन लेने पर आपको चुकाने के लिए 3 से 60 महीने तक का समय मिलता है।
MakeMyTrip से घर बैठे आसानी से परसनल लोन कैसे लें ये जानने की लिए यहां पे क्लिक करें
LoanTap Loan App से लोन लेने पर ब्याज कितना लगेगा
जब आप LoanTap Loan App (लोन टैप लोन) से लोन लेते है तो आपको 18% से 30% तक का ब्याज प्रति वर्ष देना होता है।
दोस्तों इन सबके अलावा आपको 2% की प्रॉसेसिंग फीस और टैक्स भी देना होता है।
उदाहरण:
- लोन राशि: 1 लाख
- Tenure रेट: 36 महीने
- ब्याज दर: 18% प्रति वर्ष
- प्रोसेसिंग फीस: 2% (Rs. 2000)
- जीएसटी : Rs. 2360
- टोटल ब्याज: Rs. 30, 140
- कुल देय राशि: Rs. 1, 30, 140
Google Pay Loan Kaise le आसानी से कैसे लें, ये जानने के लिए इस लिंक पे क्लिक करें
Eligibility लोन के लिए
- भारतीय नागरिक
- कम से कम 21 वर्ष आयु
- कम से कम मासिक सैलरी ₹ 30 हजार
- कागजात
- इनकम प्रूफ
- आधार नंबर
- पैन कार्ड
- बैंक एकाउंट नंबर
QualityCash Loan App आसानी से लोन कैसे लें, ये जानने के लिए इस लिंक पे क्लक करें
लोन टैप लोन ऐप्प से लोन कैसे ले
- सबसे पहले आप प्ले स्टोर से लोन टैप लोन ऐप डाउनलोड करें
- फिर अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें
- जरूरी कागजात के फोटो अपलोड करें
- अपनी प्रोफाइल अप्रूव होने तक का वेट करें
- कुछ देर बाद आपके प्रोफाइल अप्रूव हो जाएगी और लोन की धनराशि आपके दिए गए बैंक खाते में आ जाएगी।
Phone Pe Personal Loan आसानी से कैसे लें, ये जानने के लिए इस लिंक पे क्लिक करें
लोन टैप लोन एप के फीचर्स क्या है
- इस ऐप से लोन लेने पर आपको आसानी से पर्सनल लोन मिल जाएगा
- इस लोन ऐप से आप 10 लाख तक का लोन ले सकते हैं।
- इसमें लोन लेने की प्रक्रिया 100% ऑनलाइन है।
- कैश धनराशि सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाती है।
- इसमें आपको लोन धनराशि चुकाने के लिए काफी समय मिल जाता है।
- इसमें आपसे कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं मांगी जाती है।
LoanTap Loan App Customer Care number
Email: [email protected]
Customer Care Phone No.
+91 788 804 0000
लोन टैप लोन ऐप्प के संचालन के शहर
- अहमदाबाद
- बेंगलुरु
- भोपाल
- चंडीगढ़
- चेन्नई
- कोयंबटूर
- दिल्ली एनसीआर
- हैदराबाद
- इंदौर
- जयपुर
- मुंबई
- पुणे
- रायपुर
- वडोदरा
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि कैसे हम LoanTap Loan App (लोन टैप लोन एप) से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, LoanTap Loan App (लोन टैप लोन एप) से कितना लोन मिलेगा, उस पर कितना ब्याज कटेगा और यह कितने दिनों के लिए मिलेगा और LoanTap Loan App (लोन टैप लोन एप) के लिए कौन-कौन दस्तावेज चाहिए । लोन लेने के लिए क्या शर्ते हैं और भी बहुत कुछ हमने इस पोस्ट में जाना।
दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने मित्रों और सगे संबंधियों में जरूर शेयर करें और अगर कुछ जानकारी चाहिए तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें। मैं आपके लिए ऐसे हीं महत्वपूर्ण जानकारियां लेकर आता रहूंगा। अपना प्यार बनाये रखे । अगले पोस्ट तक के लिए धन्यवाद।