KreditBee Loan Kaise Le : क्रेडिटबी से लोन कैसे लेते हैं – KreditBee Personal Loan Details
दोस्तों कहते हैं कि बुरे समय में अपने ही काम आते हैं लेकिन आज के समय में अपना पैसा हीं काम आता है। अगर आपके पास पैसा हो तो बुरा समय भी आसानी से निकल जाता है लेकिन अगर पैसा ना हो तो वही समय पहाड़ जैसा लगता है। पैसे से सब कुछ नहीं लेकिन जीवन की हर मुश्किल लगभग पैसे से ही ठीक हो जाती है। पैसे के बिना नहीं रह सकते हैं ना कहीं जा सकते हैं ना कुछ कर सकते हैं। आज के इस बुरे दौर में अपना सच्चा साथी अपने पास रखा हुआ पैसा ही होता है। दोस्त यार साथ कभी कभार छोड़ भी देते हैं लेकिन अपना पैसा अपना सच्चा साथी होता है।
हर किसी के जीवन में एक ऐसा टाइम होता है जब हमें पैसों की बहुत ज्यादा जरूरत होती है मगर हमारे पास पैसा नहीं होता है ऐसे में हम समझ नहीं पाते कि करें तो करें क्या। मजबूरी में आकर जब हम किसी के यहां पैसे लेने जाते भी हैं तो वह बेचारा बनकर कह देता है कि भाई होता तो तुझे दे देता अभी तो नहीं है। सामने वाला सोचता है कि क्या पता पैसा वापस कर भी पाओ या नहीं, और यही सब सोचकर शायद वह इंकार कर देता है। ऐसे समय में आपको सबसे ज्यादा यह लगता है कि अपने पास पैसा होता तो दरबदर भटकना ना पड़ता।
तो दोस्तों खुश हो जाइए क्योंकि आज मैं आपके लिए जो पोस्ट लेकर आया हूं इसके माध्यम से आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी जब भी आपको पैसे की जरूरत होगी तब। अब घर बैठे आसानी से ऑनलाइन लोन अप्लाई कर सकते हैं और अपने पैसे की तंगी को दूर कर सकते हैं। आज मैं आपको बहुत सब बताऊंगा कि किस तरीके से अब घर बैठे इस ऐप के माध्यम से पैसे उधार ले सकते हो।
दोस्तों आज हम जिस लोन एप के बारे में बात करने वाले हैं उसका नाम है KreditBee Loan App एप्प।
आज आप KreditBee loan app एप्प के बारे में जानेंगे कि कैसे आप क्रेडिटबी लोन एप से लोन के लिए आवेदन कर सकते हो, आपको कितने रुपए का लोन मिलेगा, KreditBee loan app एप्प से मिलने वाले लोन को आप कब तक वापस कर सकते हो, इस लोन पर कितना ब्याज दर लगेगा, और इस लोन को कैसे आप आसानी से ऑनलाइन दे सकते हो यह सब हम आज जानेंगे पोस्ट में। चलिए फिर बिना देरी के शुरू करते हैं आज का यह पोस्ट।
इसे भी पढ़े – MakeMyTrip se Loan आसानी से कैसे लें, ये जानने के लिए इस लिंक पे क्लिक करें
महत्वपूर्ण बिंदु
KreditBee Loan App kya hai
KreditBee Loan App एक instant personal loan app एप्प है (यानी जो तुरंत लोन देती है)। यह एप्प कंपनी 2018 से लोन प्रोवाइड कर रही है। यह एप्प आपको ₹2 लाख तक का लोन देती है और वह भी बहुत कम ब्याज दर पर। यह कंपनी कर्नाटका की है और आप यहां से हर तरह का छोटा या बड़ा अपने हिसाब से लोन ले सकते हैं।
पहली बार लोन लेने पर आपको छोटा अमाउंट यानी थोड़े कम पैसे का लोन मिलेगा लेकिन एक बार आप उसे चुका देते हैं तो फिर आपका क्रेडिट अच्छा हो जाएगा और फिर यह आपको बड़ा अमाउंट का भी लोन देगा ।
State Bank of India से आसानी से 20 lakh परसनल लोन कैसे लें ये जानने की लिए यहां पे क्लिक करें
KreditBee Personal Loan
- KreditBee Loan एप्प के जरिए आप यहां से पर्सनल लोन भी ले सकते हैं।
- KreditBee Personal loan लोन कितना देती है
- KreditBee Personal loan आपको रुपए 1000 से लेकर ₹2 लाख तक का लोन देती है यह लोन आपको 62 दिनों से लेकर 15 महीनों तक के लिए मिलेगा और इस लोन पर लगने वाला ब्याज दर 0% से 29 पॉइंट 9 5% है।
इसे भी पढ़े – Paytm Personal Loan आसानी से कैसे लें, ये जानने के लिए इस लिंक पे क्लिक करें
KreditBee Personal loan उदाहरण
जैसे मान लीजिए आपने क्रेडिटबी लोन एप से ₹50000 का लोन लिया वह भी पूरे 62 दिनों के लिए 22% सालाना ब्याज दर पर तो आपको 51,868 रुपए ब्याज के साथ चुकाना होगा।
KreditBee Loan के अंदर और भी लोन
दोस्तों वैसे तो आप क्रेडिटबी लोन एप से पर्सनल लोन ले सकते हैं लेकिन इस पर्सनल लोन के अंदर भी बहुत सारे अलग-अलग तरह के लोन प्रकार हैं। जैसे:
Flexi Personal Loan
इस लोन की मदद से आपको 10 मिनट के अंदर पैसा आपके बैंक खाते में मिल जाएगा। इस नोन को लेने के लिए आपको कुछ साधारण से दस्तावेज जैसे कि पैन कार्ड, आधार कार्ड की फोटो लगेगी। यहां पर आपको 1000 से 50,000 तक का लोन पूरे 62 दिनों से लेकर 6 महीनों के लिए मिलेगा।
Punjab National Bank Personal loan आसानी से कैसे लें, ये जानने के लिए इस लिंक पे क्लिक करें
Personal loan सैलरी पाने वालो के लिए
दोस्तों जैसा कि आपको इसके नाम से ही समझ में आ रहा होगा कि यह लोन उनको ही मिलेगा जो नियमित सैलरी वाले जॉब करते हैं। यहां पर आपको 10,000 से लेकर ₹200000 तक का लोन आसानी से मिलेगा और वह भी तीन से चार महीनों के लिए।
इस लोन को पाने के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, सैलरी प्रूफ यह सब दस्तावेजों की जरूरत होगी।
Online purchase loan
इस्लाम की मदद से आप कुछ भी खरीदारी कर सकते हो emi पर। क्रेडिटबी आपको ई वाउचर देगी जिसकी मदद से आप आसानी से ऑनलाइन वेबसाइट जैसे Amazon, Flipkart, Myntra, Nyka से कोई भी सामान आसान किस्तों में खरीद सकते हो।
Features KreditBee Loan App का
- यह 100% online है।
- यहां पर आपको कम दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।
- यहां पर आपको तुरंत पता चल जाएगा कि लोन आपको मिलेगा या नहीं।
- पैसा आपको तुरंत आपके बैंक खाते में क्रेडिट हो जाएगा यानी मिल जाएगा।
Eligibility
इस लोन को पाने के लिए आपको:
- भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आपकी उम्र 21 साल कम से कम होनी चाहिए।
- आपके पास रेगुलर इनकम का कोई साधन होना चाहिए।
Documents
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- एक फोटो
- सैलरी स्लिप
KreditBee Loan apply
- इसमें सबसे पहले आपको क्रेडिटबी लोन एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है।
- फिर आपको अपने फोन नंबर से इस ऐप में रजिस्टर हो जाना है।
- अब अपनी साधारण जानकारियां इसमें डालनी होंगे।
- इसके बाद आप अपने दस्तावेजों की फोटो इसमें अपलोड कर दीजिए।
- यह सब होने के बाद आपका लोन एप्लीकेशन रिव्यू में जाएगा।
- और फिर आपका लोन अप्रूव हो जाएगा।
- अप्रूव होने के बाद पैसा सीधे आपके बैंक खाते में जो आपने क्रेडिटबी लोन एप में भरा है उस बैंक खाते में पैसा आ जाएगा।
- दोस्तों अब इस पैसे का आप अपने मनचाहे जगह जहां आज आपको जरूरत है इस्तेमाल कर सकते हैं।
दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने जाना कि कैसे आपके Kredit Bee Loan app ऐप से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, लोन आपको कितने रुपए तक का मिलेगा, Kredit Bee Loan app से जो लोन मिलेगा वह आपको कितने दिनों में लौटाना होगा, उस पर ब्याज कितना लगेगा और भी बहुत कुछ।
दोस्तों अगर कोई भी तरह की शंका पर दिमाग में है तो आप उसके बारे में नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।
आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी और आप अपने जरूरत के समय इस लोन एप्प को इस्तेमाल करके अपने पैसे की जरूरत पूरी कर सकते हैं।
पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद दोस्तों मिलते हैं फिर अगले पोस्ट में तब तक के लिए आप अपना बहुत ख्याल रखिए।
Pingback: SBI Bank Personal loan kaise le | SBI Bank se Loan kaise le | SBI बैंक पर्सनल लोन
Pingback: SmartCoin Loan App se loan Kaise le | SmartCoin से लोन कैसे लें | SmartCoin Instant Personal loan
Pingback: Money View Loan App से लोन कैसे लें | Money View Loan App Details
Pingback: PaySense se loan kaise le | PaySense Personal Loan Apply Online | PaySense Loan कैसे ले
Pingback: Yaarii Personal Loan - यारी से लोन कैसे लें 15 लाख तक आसानी से | Yaarii se loan kaise le
Pingback: Rapid Rupee Loan Kaise Le | Instant Cash Loan Online- रैपिड रूपी लोन कैसे लें